होशियारपुर 2 अक्टूबर (बजरंगी पांडेय): श्री भगवान परशुराम सेना एवं हिन्दू संघ द्वारा पंजाब अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में हिन्दू संगठनों ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को नशे विरोध संकल्प दिलाया। इस दोरान उपस्थित युवाओं द्वारा जय जवान जय किसान, शास्त्री जी अमर रहें, नशा छूडा़औ पंजाब बचाओ, भारत माता की जय, भगवान परशुराम जी की जय के नारे लगाये गये। आशुतोष शर्मा ने बताया कि आज का दिवस परशुराम सेना की तरफ से पंजाब को नशा मुक्त बनाने के उपलक्ष में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है। जिस में युवाओं को लाल बहादुर शास्त्री जी के बताये मार्ग पर चल कर देश हित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिये युवाओं को नशे विरुद्ध कार्य करने के लिये बचनवद किया। आशुतोष शर्मा ने बताया कि आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी 02 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि होती है और इनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था। शास्त्री जी अपनी सादगी और दृढ़ता के लिए जाने जाते थे. शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी अपने प्रधानमंत्री काल में हर प्रस्तुति से निपटने के लिये सक्षम साबित हूऐ। उनके कार्यकाल के दौरान देश में अनाज की कमी आयी तो उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से लोगों को जागृत कर एक हफ्ते में एक दिन व्रत रखने की अपील की जिसके परिणामस्वरूप लाखों टन अनाज की बचत हुई।गड़दिवाला के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि र्शास्त्री जी के कार्यकाल के दोरान भारत और पाकिस्तान में लड़ाई हुई जिसका नेतृत्व करते हुये पाक को करारी शिकस्त दी। ब्राह्मण सभा प्रगति से सुनील पराशर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायक और अनमोल विचार आज भी लोगों के बीच प्रचलित हैं. क्योंकि शास्त्री जी का पूरा जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा ही रहा. खासकर वे अपनी ईमानदार छवि और सादगी के लिए जाने जाते थे. इस दोरान अन्यों के इलावा मुख्य सलाहकार राजीव शर्मा, चीफ पैटर्न अजय ऐरी, शिवसेना हिंदुस्तान के उपाध्यक्ष राजिंदर राणा, ऑल इंडिया शिरोमणि मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष शाखा बग्गा, विनोद कुमार, पवन कुमार युवा परिवार से, सूर्यनारायण सिंह लाजवंती नगर, अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद से अजय शर्मा, हिन्दू संघ से रवि वर्मा, पंकज मिश्रा भीम नगर से, अजय शर्मा अध्यक्ष भवानी नगर,संजय शर्मा, वीर शर्मा, अर्जुन पंडित आदि उपस्थित थे।
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/P8U29E9DOSQ?si=bV7lZ5J1XZfS2j1W” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/f3982B2C1rI?si=DIrJBnjJ94qZinhe” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>