यूपी उपचुनाव: फूलपुर में बीजेपी की बढ़त कायम, करहल में सपा के तेज प्रताप 800 वोटों से आगे
(TTT) उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सबसे कड़ी टक्कर फूलपुर सीट पर हो रही है, जहां बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने बढ़त बना रखी है। सुबह पौने दस बजे तक चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी, और दीपक पटेल लगातार आगे चल रहे हैं।
वहीं, करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप 800 वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 32 राउंड की मतगणना होनी है, जिससे यह तय होगा कि इन दोनों सीटों पर जीत किसकी होती है। अब तक के रुझान के अनुसार, तस्वीर पल-पल बदल रही है, और नतीजों के लिए सभी की निगाहें बनी हुई हैं।