होशियारपुर 19 जून (बजरंगी पांडेय):डी. ए. वी. कॉलेज होशियारपुर में नए सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी प्रोस्पेक्टस का अनावरण प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. विनय कुमार, रजिस्ट्रार एसोसिएट प्रो. मंजील कुमार तथा सहायक प्रो. नवीन कुमार भी उपस्थित रहे। विवरणिका जारी करते डॉ. अनूप ने कहा कि 1926 में स्थापित क्षेत्र का सब से पुराना यह महाविद्यालय प्रारंभ से ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ब है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) की ओर संस्था के तीसरे साइकल का मूल्यांकन हो चुका है। गौरव की बात है कि इंडिया टूडे, ओपन मैगज़ीन, एजूकेशन वर्ल्ड, ऑउटलुक आदि पत्रिकाओं की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण में भी संस्था ने श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने दाखिले के संबंध में छात्र-छात्राओं से क्षेत्र की इस प्रतिष्ठित संस्था से जुड़ने की अपील की।
प्रिंसिपल डॉ. विनय ने कहा कि नए सत्र में दाखिले के संबंध में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस संबंध में उन के लिए संस्था में help desk लगाया गया है। वे अपने करियर के अनुसार कोर्स का चुनाव करने के लिए कॉलेज स्थित काउंसिलिंग सेल में मौजूद शिक्षकों का किसी समय भी सहयोग ले सकते हैं।