सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’एकता सप्ताह 2024’’ तथा साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह 2024 मनाया गया

Date:

सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’एकता सप्ताह 2024’’ तथा साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह 2024 मनाया गया

(TTT) सरकारी कॉलेज होशियारपुर में दिनांक 19 नवम्बर 2024 से 25 नवम्बर 2024 तक राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाते ’’एकता सप्ताह’’ तथा साम्प्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर के नेतृत्व में एन.एस.एस. तथा रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से मनाया गया। जिसमें विषय अनुसार प्रो. विजय कुमार ने छात्रों के साथ अपने विचार सांझे किए।
एन.एस.एस. तथा रेड रिबन क्लब इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने एकता शब्द पर रौशनी डालते हुए जात-पात, उंच-नीच, गरीब-अमीर, धर्म, भाषा से

उपर उठ कर हर प्रकार की एकता बनाये रखने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। जिसकी आज के समय में बहुत अधिक आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अगर आज के समय का वर्ग भेदभाव भविष्य में भी जारी रहता है तो इस संसार का विनाश होना तय है।
साम्प्रदायिक सदभाव अभियान के अंतर्गत प्रो. विजय कुमार ने कहा कि हमें उन बच्चों की हमेशा सहायता करनी चाहिए जो कि हिंसा के शिकार हो कर अपने मां-बाप तथा रिश्तेदारों को खो कर अनाथ हो चुके हैं। उन्होने कहा कि हमें हिंसा को किसी भी हालत में अपनाना नहीं चाहिए बल्कि एक दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे को बना कर इक्ठे रहना चाहिए। एक परमात्मा के बनाये हुए हम सभी बराबर हैं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...