अनोखी पहल… वोट करो पेड़ पाओ, मतदान केंद्रों पर वन विभाग मतदाताओं को बांटेगा देवदार के पौधे
(TTT)हिमाचल प्रदेश में एक जून को मतदान है। ऐसे में वन विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। विभाग उस दिन पोलिंग बूथ पर मौजूद मतदाताओं को देवदार के पौधे वितरित करेगा। इसी के साथ पौधारोपण भी किया जाएगा। पांगी में इस बार दो मतदान केंद्रों को ग्रीन मतदान केंद्र के तौर पर स्थापित किया गया है।
अनोखी पहल… वोट करो पेड़ पाओ, मतदान केंद्रों पर वन विभाग मतदाताओं को बांटेगा देवदार के पौधे
Date: