News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 22 अगस्त को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत होंगे नतमस्तक : निपुण शर्मा

भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर 22 अगस्त को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत होंगे नतमस्तक : निपुण शर्मा

रक़ासन में होगा भव्य तीर्थ स्थल का निर्माण “
कार्यक्रम में श्री वृंदावन धाम से पूर्णिमा जी ( पूनम दीदी ) की भजन संध्या से भक्ति की लहर बहेगी ।

होशियारपुर (20 अगस्त)(TTT) पंजाब के नवांशहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली रकासन में एक भव्य तीर्थ स्थल का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि वह स्वयं इस ऐतिहासिक स्थल पर नतमस्तक होना चाहते हैं। यह जानकारी भाजपा जिला प्रधान निपुण शर्मा ने दी।
शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मिल कर रकासन में भव्य तीर्थ स्थल निर्माण के लिए इस स्थान को प्रसाद स्कीम में लेके आने का निवेदन किया था। इस निवेदन पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।निपुण शर्मा ने बताया कि गंजेद्र सिंह शेखावत खुद 22 अगस्त को भगवान परशुराम जी के इस ऐतिहासिक स्थान पर नतमस्तक होंगे। शर्मा ने बताया कि इस संबंध में रकासन मंदिर कमेटी, गांव की पंचायत और ब्रह्म सभा नवांशहर की और से श्री गजेंद्र शेखावत के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी ( पूनम दीदी ) वृंदावन धाम , जी की भजन संध्या से भक्ति के लहर बहेगी । इस अवसर पर बढ़ी संख्या में संत समाज भी अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुँचेगा । 22 अगस्त को होने जा रहे इस कार्यक्रम में निपुण शर्मा ने समाज के सभी लोगों से बढ़-चढ़ हिस्सा लेने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का पूरा जीवन अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का रहा है,जिससे हम सबको शिक्षा लेनी चाहिए।