News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

Union Minister of State Som Prakash offered garlands to Baba Saheb’s statue in village Mahu

होशियारपुर 19 जून (करनप्रीत):

मध्य प्रदेश के औद्योगिक शहर इंदौर के गांव महू में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित एक स्मारक है। यहीं पर 14 अप्रैल 1891 को उनका जन्म हुआ था। देशवासियों की सेवा के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा नेताओं द्वारा पूरे देश में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने मध्य प्रदेश के महू में स्थित डा. बीआर आंबेडर के जन्मस्थली पर बने स्मारक का दौरा कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर आधुनिक भारत के प्रणेता थे, उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश में सामाजिक समरसता लाई जा सकती है।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने हमारे राष्ट्र के लिए जो भी सपने देखे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं। आज हम संविधान पढ़ने, समझने और आत्मसात करने का संकल्प दोहराएं। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सोमप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब छुआछूत के विरोध में सदैव संघर्ष करते रहे। देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब सदैव गरीबों व शोषितों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि आमजन डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं, ताकि इससे वे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान डा आंबेडकर स्मारक कमेटी के सदस्यों की ओर से मंत्री सोमप्रकाश को बाबा साहेब द्वारा लिखी पुस्तकें भी भेंट की गई।