इन 5 Points से समझें क्या रहा इस बार के Budget 2024 में ख़ास
हर साल सरकार द्वारा भारत का बजट पेश किया जाता है और भारत के लोगों को बजट से बहुत सारी उम्मीदें होती है। आज अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राष्ट्रपति ने मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि ईसमें तीन-महीने का पूरा लेखा-जोखा है, जिसे सरकार को जनता पर खर्च करना होगा. तो चलिए इन 5 पॉइंट्स से समझते है पूरा बजट।
1. इस बार का टारगेट, 3 करोड़ महिलाओं को बनाएंगे लखपति
बजट में लखपति दीदी योजना के तहत 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का टारगेट रखा है। पहले ये टारगेट 2 करोड़ था। इस योजना के तहत अभी तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया जा चुका है। योजना के तहत महिलाओं को आंत्रप्रेन्योरशिप इंडस्ट्री, एजुकेशन या दूसरी जरूरतों के लिए स्मॉल लोन दिए जाते हैं।
2. टैक्स में बदलाव नहीं, पहले की तरह 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री
इस बार आम जनता को सरकार ने टैक्स में बदलाव न करके टैक्स से राहत दी है। पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर अभी भी आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन सत्तासी A के तहत आप 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं। 3 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत सैलरीड पर्सन 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर और अन्य लोग 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।
3. रूफटॉप सोलर से 300 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, एक करोड़ परिवारों को फायदा
रूफटॉप सोलराइजेशन के जरिए एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। ये स्कीम केंद्र सरकार द्वारा साल 2014 से ‘नेशनल रूफटॉप स्कीम’ से चलाई जा रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का भी ऐलान किया है। इसमें 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे।
4. आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ाया, अब कवर होंगी आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
आयुषमान भारत योजना के तहत अब सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। यह योजना देश के कम आय वर्ग वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देती है। इस योजना में अभी 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में मिलता है।
5. यू-विन प्लेटफॉर्म के जरिए टीकाकरण को बढ़ावा, 9-14 साल की बालिकाओं का फ्री टीका
यू-विन प्लेटफॉर्म के जरिए सर्वाइकल कैंसर रोकने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें 9-14 साल की बालिकाओं को फ्री टीका लगेगा। भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाएं सबसे अधिक सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती हैं। हर साल सर्वाइकल कैंसर की 1 लाख 25 हजार से अधिक मरीज मिलती हैं। इससे मरने वालों की संख्या 77,000 से ऊपर है।
इन 5 Points से समझें क्या रहा इस बार के Budget 2024 में ख़ास
Date: