
होशियारपुर 17 अप्रैल 2025 (TTT) आज एफएसएसएआई ईट राइट पहलकदमी तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक माननीय डिप्टी कमिश्नर मैडम आशिका जैन की अध्यक्षता में तथा सिविल सर्जन होशियारपुर डा. पवन कुमार शगोत्रा की उपस्थिति में जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सह जिला नोडल अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिनियम डॉ. जतिंदर भाटिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, मनीष सोढ़ी और अभिनव कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में, ईट राइट स्कूल के रूप में प्रमाणित दो सरकारी स्कूलों, पीएम श्री सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मुकेरियां तथा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लामीन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसके साथ ही डीसी महोदया ने एफएसएसएआई के तहत ईट राइट हाइजीन रेटिंग में स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले 6 खाद्य व्यवसाईओं को हाइजीन रेटिंग प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इन खाद्य व्यवसाय संचालकों में गैलेक्सी रेस्टोरेंट टांडा, संदीप स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट टांडा, लव फैमिली रेस्टोरेंट टांडा, मलिक स्वीट शॉप तलवाड़ा, शर्मा स्वीट शॉप तलवाड़ा, एसेन स्टॉप फैमिली रेस्टोरेंट मुकेरियां और हाजीपुर शामिल हैं, जिन्हें हाइजीन रेटिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने स्वच्छता रेटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों की सराहना की तथा उनसे इसी प्रकार स्वच्छता बनाए रखने को कहा तथा अन्य खाद्य व्यवसाय संचालकों से भी एफएसएसएआई नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने डीईओ को यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्कूलों में ईट राइट पहल के तहत छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करते समय सभी स्वच्छता नियमों का पालन किया जाए तथा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्कूल प्रमुखों की प्रशंसा की तथा उनसे दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा।
