नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब गांव हरदोखानपुर में नशाखोरी तथा इसके ईलाज के बारे में एक जागरुकता मीटिंग की गई।

Date:

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब गांव हरदोखानपुर में नशाखोरी तथा इसके ईलाज के बारे में एक जागरुकता मीटिंग की गई।

नशाखोरी का ईलाज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा मुफ्त में किया जाता है – काउंसलर प्रशांत आदिया

(TTT) होशियारपुर, कोमल मित्तल आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर तथा डा. अरबंस कोैर डी.एम.सी. के निर्देशानुसार श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब गांव हरदोखानपुर में नशाखारी, इसे दुषप्रभाव तथा इसके ईलाज के बारे में जानकारी का आयोजन श्री अवतार लाल भूटो जिला प्रधान बेगमपुरा टाइगर फोर्स होशियारपुर तथा उप-प्रधान श्री गुरु रविदास प्रकंधक कमेटी हरदोखानपुर द्वारा स. इन्द्रजीत लाल प्रधान की प्रधानगी में किया गया। जिस में जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर से प्रशांत आदिया काउंसलर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशांत आदिया ने नशों के छोटे समय और लम्बे समय तक के प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की नींव होती है तथा युवा शक्ति समाज तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है इस लिए बहुत जरुरी है कि नशा मुक्त भारत अभियान से युवा बड़ी संख्या में जुड़ें तथा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत यह प्रतिज्ञा करें कि मैं नशा मुक्त जीवन व्यतीत करुंगा, अपना तथा अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों और समाज सभी को नशा मुक्त रखने की कोशिश करुंगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस अभियान में अपना पूरा योदान दूंगा, जिससे देश, समाज तथा कानून की मदद हो सके। अगर हम अपने से बदलाव शुरु करेंगे औरे जागरुक होंगे तो ही समाज को बदल सकेंगे, हां क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से ही होनी चाहिए। इस लिए आयो हम सभी मिल जुल कर अपने जिले, राज्य तथा देश को नशा मुक्त बनायें। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नशाखोरी एक बार बार होने वाली, लम्बा समय चलने वाली मानसिक बीमारी है जिसका ईलाज स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा मुफ्त किया जाता है। नशे का आदी व्यक्ति भटका हुआ होता है, उसे नफरत करने यां मज़ाक उड़ाने की बजाये प्यार से समझा कर सीधे रास्ते पर लाना चाहिए क्योंकि नशे की लत से ग्रस्त व्यक्ति को साथ की जरुरत है। इस का ईलाज हर जिले के सेहत संस्थान में मुफ्त किया जाता है। जिला होशियारपुर में नशाखोरी का ईलाज सिवल अस्पताल होशियारपुर तथा दसूहा तथा सरकारी पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर में किया जाता है। नशाखोरी से ग्रस्त व्यक्ति हैपाटाईटिस सी (काला पीलिया), एच.आई.वी. एडस जैसी भयानक बीमारियों का शिकार हो सकता है। इन बीमारियों का ईलाज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त किया जाता है। आओ एक अभियान चलायें नशा मुक्त पंजाब बनायें। इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर गांव के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा टोकन ऑफ लव दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश कुमार मुख्य कैशियर, परमजीत पम्मा, सरबजीत मक्खन, जोगिन्द्र कौर पंच, मास्टर जोगिंदर राम, मलकीत सिंह, कुलजीत, दीपक, ज्योति, हरमेश लाल, रेणू लाल सीनियर उप-प्रधान, मौंटी, गोगू, लाडी, हरमेश मेसी, राजकुमार, सैम, बब्बू सैनी, शबाश, कुलवीर सैनी आदि समूह गांव के सदस्य उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...