
बिहार दिवस पर भाजपा द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
होशियारपुर (23 मार्च) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों के स्थापना दिवस को उत्सव के रूप मनाया जा रहा है।बिहार दिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में ” स्नेह मिलन कार्यक्रम” आयोजित किया गया । जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से मुख्यातिथि के तौर पर बिहार के गया निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा परिषद सदस्य(एमएलसी)जीवन कुमार और बिहार भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अखिलेश सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।होशियारपुर में रह रहे बिहारी परिवारों को बिहार दिवस की बधाई देते हुए एमएलसी जीवन कुमार ने बिहार द्वारा राष्ट्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत में दिए गए अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि बिहार की संस्कृति देश की सबसे समृद्ध संस्कृतियों में से एक है, जिसकी सभ्यता प्राचीन काल से चली आ रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि बिहार वही पावन भूमि है जहाँ माता सीता का जन्म हुआ, भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई और जो जैन धर्म की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी, का जन्म भी इसी पवित्र भूमि पर हुआ था।बिहार और पंजाब का अटूट रिश्ता है।अपना घर बार छोड़ कर रोजी रोटी कमाने आए हमारे बिहारी भाईयों को पंजाब का खूब प्यार मिल रहा है।
बिहार भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ विचार के तहत अब हर राज्य में बिहार दिवस मनाया जा रहा है. हिमाचल, हरियाणा, गुजरात, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक हर जगह बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है.” उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा कोना नहीं जहां बिहारियों की मेहनत और संघर्ष ने अपनी छाप न छोड़ी हो. बिहार के लोग जहां जाते हैं, वहां तरक्की और मेहनत की मिसाल पेश करते हैं।जिस प्रकार बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है।उसी तरह पंजाब में भी डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए पंजाब में रह रहे बिहारियों को अपना योगदान देना होगा।ताकि पंजाब भी केंद्र सरकार से मिलकर सुशासन के पथ पर अग्रसर हो।कार्यक्रम के अंत में प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की जोड़ी की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।जिसके लिए भाजपा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर काम कर रही है।इस मौके सुदामा राय,विनय कुमार, कुरबान,गोबिंद राय, शत्रुघ्न, रंजन कुमार,राकेश कुमार,अजय शुक्ला,पंकज मिश्रा,डा रंधीर कुमार,रंजीत मिश्रा,जिंदू सैनी, जसविंदर सिंह,अश्वनी गैंद,भारत भूषण वर्मा,अंकुश वालिया,तरसेम मोदगिल,अश्वनी ओहरी,संतोष वशिष्ठ,परमजीत कौर,रंजना, आदि उपस्थित थे।
