अंडर-15 महिला क्रिकेट में होशियारपुर ने फतेहगढ़ साहिब को 6 विकेट से हराया
होशियारपुर की प्रतिका, जसमीन, ध्रुविका सेठ, संजना व जानवी ने किया शानदार प्रदर्शन
होशियारपुर (TTT)। अंडर-15 महिला क्रिकेट अंतर जिला क्रिकेट मुकाबले में होशियारपुर की टीम ने खेले गए 35-35 ओवरों के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला फतेहगढ़ साहिब की टीम को 6 विकेट से हराकर 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाए जा रहे अंडर-15 महिला क्रिकेट टूरामैंट के इस मैच में फहेतगढ़ साहिब की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। जिसमें वैभलीन कौर ने 26 व जोबन कौर ने 23 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए जैसमीन, अन्नया ठाकुर, ध्रुविका सेठ, हिया, सुप्रीतकौर, ईशानवी गर्ग ने शानदार गेंदबाजी करते हुऐ जिला फहेतगढ़ साहिब की टीम को 102 रन पर रोकने में मदद की। जिसमें जैसमीन ने 3, ईशानवी गर्ग व हिया ने 1-1 खिलाड़ी को आऊट किया। जीत के लिए 35 ओवरों में 103 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने 22.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका ने 21 रन, जैसमीन ने 12 व संजना ने 10 तथा कप्तान ध्रुविका सेठ ने नावाद 11 रन बनाकर होशियारपुर की टीम को जीत दिलाई। होशियारपुर की इस जीत पर टीम व जिला कोच दविंदर कौर कल्याण, सहायक कोच अशोक शर्मा, टीम व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह व दलजीत धीमान, सोढी राम ने टीम की इस बड़ी जीत पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। होशियारपुर की इस जीत पर डा. दलजीत खेला, विवेका साहनी, डा. पंकज शिव व समूह पदाधिकारियों व मैंबरों ने टीम को बधाई दी। इस मौके पर एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर टीम का अगला मुकाबला जलंधर के साथ 6 अगस्त को तथा गुरदासपुर टीम के साथ 8 अगस्त को खेला जाऐगा।
विजेता खिलाड़ियों के साथ सचिव डा. रमन घई, कोच दविंदर कौर कल्याण व अन्य।