नंगल पंजाब से संतोषगढ़ नगर की ओर जाने वाले मार्ग परतेज रफ्तार कार ने उड़ाए टोल कर्मचारी, दो की मौत

Date:

नंगल पंजाब से संतोषगढ़ नगर की ओर जाने वाले मार्ग परतेज रफ्तार कार ने उड़ाए टोल कर्मचारी, दो की मौत

(TTT)नंगल पंजाब से संतोषगढ़ नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर भटोली कालेज के समीप अजोली गांव में लगे हिमाचल एंट्री टैक्स शुल्क नाके पर सोमवार दोपहर एक भीषण सडक़ हादसे में नाके पर मौजूद दो कर्मियों की मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान रणजीत सिंह (48) पुत्र किशन सिंह निवासी खेरला कुठेरा तहसील अंब जिला ऊना, परविंदर सिंह (43) पुत्र दलीप सिंह निवासी टीकरी तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है। हादसे में सोनी कपिला पुत्र राम स्वरूप कपिला निवासी अजोली गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे घायल अवस्था मेें पीजीआई रैफर कर दिया है ।