स्कूल जा रही दो स्कूली छात्राएं टिप्पर की चपेट में आई, एक की मौत दूसरी गंभीर घायल
नंगल 29 जुलाई (परशोतम):नंगल के साथ लगते गांव मजारा भलान में स्कूल जा रही दो स्कूली छात्राएं एक टिप्पर की चपेट में आ गईं। इनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।आक्रोश में स्थानीय लोगों ने छात्रा कंचन के शव को सड़क पर रखकर पूरे दिन जाम लगा रखा, उनकी मांग है कि इस सड़क से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए. परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि 16 वर्षीय कंचन और उसके चाचा की लड़की मीना कुमारी सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं. वे दोनों अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर स्कूल जा रही थीं, तभी गांव भलान के पास एक टिप्पर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चला रहा युवक एक तरफ गिर गया और दोनों बच्चियां टिप्पर की चपेट में आ गईं। टिप्पर के अगले टायर के नीचे आने से कंचन का सिर कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मीना को इलाज के लिए जेरे रेफर कर दिया गया। वहां मौजूद लोगों ने टिप्पर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बातचीत की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए खबर लिखे जाने तक धरना जारी है।
YOU TUBE :