News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में दो दिवसीय विभागीय खेलकूद समारोह हुआ संपन्न

सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में दो दिवसीय विभागीय खेलकूद समारोह हुआ संपन्न
(TTT) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशानुसार होशियारपुर विभाग का दो दिवसीय विभागीय खेलकूद समारोह (खो-खो, कबड्डी) सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में आयोजित किया गया। इस खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान शिवम गुप्ता (प्रांत प्रचार एवं शिक्षादान प्रमुख, विद्या भारती पंजाब), श्री भारत गंडोत्रा (प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति), श्रीमती कुसुम कालिया (सदस्या प्रबंध समिति) श्रीमती साधिका शर्मा(सदस्या प्रबंध समिति), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक जोगिंदर जी, नगर संघ चालक श्री संदीप जोशी, जिला प्रचारक रविंद्र पाल सिंह, नगर कार्यवाह नरेंद्र जी, नगर विस्तारक रवित जी, श्री प्रदीप कुमार ( प्रांत सह-खेल संयोजक) व शरद सूद (खेल भारती विभाग संयोजक) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस खेलकूद समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य रजनीश शर्मा ने सभी अतिथियों का परिचय सबके समक्ष रखा व अतिथि मंडली का विधिवत् स्वागत किया गया। इस खेलकूद समारोह में होशियारपुर विभाग के 3 विद्यालयों के 248 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत खो-खो व कबड्डी के मुकाबले करवाए गए। छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास से इन खेल मुकाबलों में प्रतिभाग करते हुए अपनी सहभागिता दी। प्रधानाचार्य अरुण पुंज ने सभी प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर खेल के

प्रति ईमानदारी एवं सच्ची भावना होनी चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि अगर हमारे मन में अपने खेल के प्रति पूर्ण निष्ठा हो तो किसी भी प्रकार के शारीरिक अयोग्यता या रुकावट हमें उस खेल में निपुणता लाने व सफल होने से नहीं रोक सकती। सभी खिलाड़ियों ने इन खेलों को सच्ची भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की। सभी छात्रों व अतिथियों ने ध्वज प्रणाम किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इन खेल मुकाबलों में सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खो-खो में अंडर 11 बॉयज, अंडर 14 गर्ल्स व अंडर 17 बॉयस ने गोल्ड मेडल एवं अंडर 11 गर्ल्स, अंडर 14 बॉयज ने सिल्वर मेडल व कबड्डी में अंडर 14 बॉयज व अंडर 17 बॉयस ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके विद्यालय का नाम पूरे विभाग में रोशन किया। प्रधान भारत गंडोत्रा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। समापन

सत्र में कुसुम कालिया जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में सभी छात्रों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं, इसलिए प्रत्येक छात्र को खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए। विद्यालय प्रधान व प्रधानाचार्य द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को विद्यालय की तरफ से समृति चिन्ह भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री अरुण पुंज ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को प्रांत स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में सुखना मंत्र के साथ होशियारपुर विभाग का दो दिवसीय विभागीय खेल कूद समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।