
रेलवे फाटक के पास दो बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार
होशियारपुर (मुस्कान सिंह ) फगवाड़ा रोड पर रेलवे फाटक के
पास दो बाइक सवारों ने एक्टिवा सवार युवक की सोने की चेन छीन ली। थाना मॉडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मोहल्ला गुरु गोबिंद सिंह नगर के गगनदीप सिंह ने बताया कि वह एक्टिवा पर सरकारी कॉलेज चौक से पुरहीरां रहीमपुर मंडी की तरफ जा रहा था। रेलवे फाटक के पास दो बाइक सवारों ने उसको जान से मारने की धमकी देकर रोक लिया और गले में पहनी सोने की एक तोले की चेन झपट फरार हो गए। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात बाइक सवारों पर केस दर्ज किया है। पुलिस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

