महिला के कानों से बालिया छीनने वाले 2 गिरफ्तार

Date:

महिला के कानों से बालिया छीनने वाले 2 गिरफ्तार

बुलोवाल, 7 जुलाई (मुस्कान सिंह ) : बुलोवाल पुलिस ने आज एक महिला से बालियां छीनने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सी.आई.ए. स्टाफ प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह और थाना बुलोवाल के मुख्य अधिकारी सब-इंस्पैक्टर अमनदीप कुमार के नेतृत्व में 3 जुलाई को थाना बुलोवाल के अंतर्गत आते इलाके में हुई लूट की वारदात को ट्रेस कर लिया गया।
3 जुलाई को जसबीर कौर पत्नी अवतार सिंह निवासी गांव पंडोरी बावा दास, थाना बुलोवाल ने इस लूट की रिपोर्ट थाना बुलोवाल में दर्ज कराई। जसबीर कौर के मुताबिक वह अपनी साथी बलविंदर कौर आंगनबाड़ी वर्कर आलोवाल के साथ अपने गांव आ रही थी।
जब वे बुलोवाल पुल से गुजर रहे थे और गांव खडियाला सैनिया के पास जा रहे थे तो एक पल्सर मोटरसाइकिल पर आए 2 युवकों ने उनके दोनों कानों से बालियां खींच लीं और ले गए। इस पर एस.एस.पी. मामले को ट्रेस करने के लिए होशियारपुर से अलग-अलग पुलिस पार्टियां बनाई गईं।
कैमरे खंगाले गए तो आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी हुसैनपुर थाना नकोदर जिला जालंधर और गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहतपुर जिला जालंधर के रूप मे हुई पुलिस ने आज उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल व तमंचे बरामद किए। वहीं गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह बस्सी मेहतपुर के खिलाफ रंगदारी के और भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...