गुरदासपुर बटाला रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर छुट्टी पर आए दो फौज के जवान आपस में भिड़े ,एक ने चलाई गोलियां

Date:

गुरदासपुर बटाला रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर छुट्टी पर आए दो फौज के जवान आपस में भिड़े ,,,,,,एक ने चलाई गोलियां,,,,,, पुलिस जांच में जुटी

गुरदासपुर के बटाला रोड पर स्थित एक वर्कशॉप के सामने माहौल उसे समय तनाव पूर्ण बन गया जब छुट्टी पर आए एक फौज के जवान लवप्रीत सिंह ने अपने साथियों समेत पुरानी रंजिश को लेकर छुट्टी पर आए एक दूसरे जवान हरदेव सिंह पर गोली चला दी और गोली चलाने के बाद उक्त हमलावर मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गोली के खोल भी बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है |

जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि यह दोनों गुट पुरानी रंजिश को लेकर बटाला रोड पर आपस में भिड़े हैं और दोनों फौज के जवान है और छुट्टी पर आए हुऐ उन्होने ने बताया की हरदेव सिंह की बटाला रोड पर ट्रैक्टर की वर्कशॉप है जब वह किसी समागम से होकर अपनी वर्कशॉप पर आया तो तभी पुरानी रंजिश को लेकर छुट्टी पर आए दुसरे फौज के जवान लवप्रीत सिंह ने अपने साथियों समेत उस पर हमला कर दिया और उस पर पांच राउंड फायर किए गनीमत रही कि हरदेव सिंह ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और उक्त हमलावर मौके से फरार हो गए डीएसपी ने बताया कि मौके से तीन खोल बरामद हुए हैं और इस घटना में किसी का भी जानी नुकसान नहीं हुआ उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जा रही है

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एसडीएम ने नशा उन्मूलन अभियान के लिए यूथ क्लबों और विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक

होशियारपुर, 31 जनवरी(बजरंगी पांडेय): उप मंडल होशियारपुर में नशा उन्मूलन...

वेब फिल्म “गोल्ड मैडल का दहेज” की स्क्रीनिंग धूमधाम से संपन्न

होशियारपुर(TTT): स्थानीय डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ऑडिटोरियम में...