खालिस्तानियों की वोटें बटोरने के लिए ट्रूडो ने लाखों भारतीयों को किया परेशान : तीक्ष्ण सूद
भाजपा नेताओं ने कनाडा मामले में भारत के स्टैंड को सराहा :
होशियारपुर 24 सितम्बर (बजरंगी पांडेय ) : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि भारत कनाडा विवाद आति दुर्भाग्यपूर्ण है भारत कनाडा के रिश्तों में आई खटास के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के महत्वाकांक्षा छुपी हुई है, दरअसल में कनाडा खालिस्तानियों की शरण स्थल बन चुका है तथा ट्रूडो की पार्टी उन्हें अपना वोट बैंक समझती है, इसलिए उनको खुश करने के लिए ट्रूडो ने निज्जर मामले में भारत सरकार के खिलाफ बिना आधार बयान बाजी की है। श्री सूद ने कहा कि एक तथ्य यह है कि निजर कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता तथा दो गुटों के झगड़ों में उसका कत्ल हुआ है, जिससे भारत को कोई लेना-देना नहीं है। ट्रूडो के इस भारत विरोधी गलत बयान ने कनाडा में भी हिंदू-सिख भाईचारे में दरार पैदा की है। श्री सूद ने कहा कि विश्व के बहुत से देश भारत की बढ़ती ताकत से जलन खाकर भारत के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, जिसमें कनाडा भी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हो चुका है। इस मौके पर भाजपा नेताओं पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा ने भी कनाडा मामले में भारत सरकार के स्पष्ट तथा कठोर स्टैंड की सराहना की है।