News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

नीट की परीक्षा में ट्रिपल एम के मेधावियों ने लहराया परचम, दबदबा रखा कायम , छह को एम्स मिलने की संभावना

नीट की परीक्षा में ट्रिपल एम के मेधावियों ने लहराया परचम, दबदबा रखा कायम , छह को एम्स मिलने की संभावना

दस से अधिक विद्यार्थियों ने हासिल किया 600 सौ से अधिक अंक

होशियारपुर 5 जून (बजरंगी पांडेय): डॉक्टर और इंजीनियर की नर्सरी के नाम से जाने जाते संस्थान के विद्यार्थियों ने पुरे जिले को गौरवान्वित किया है।मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में ट्रिपल ‘ एम’ के मेधावी विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। परिणाम घोषित होने के बाद होनहारों के चेहरे खिल उठे। इंस्टीट्यूट से लेकर घरों तक खुशियां छा गई। शिक्षकों, परिचितों एवं शुभचिंतकों से होनहारों ने खूब बधाई लूटी। ट्रिपल एम के डायरेक्टर प्रो.मनोज कपूर ने जानकारी देते हुए बताया की सफल विद्यार्थीयों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
परीक्षा परिणाम मंगलवार की देर रात घोषित किया गया था। इसको लेकर सुबह से ही कोचिंग संस्थान में खुशी का माहौल छा गया। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के मेधावी छात्र अपने-अपने अंकों पर गर्व करते नजर आए। ट्रिपल एम के दिव्या ने 720 में से 681 अंक प्राप्त किया है उनके साथ
रुद्रांश ने 680, मनसिमरन 653, अवनिंद्र 645, जसमीन 640, प्रीतपाल 638, शिवांश 630, कृष 625, इंदरप्रीत 622, किशिका 605, सरबजीत 588, दिव्यम 579, इशपरीत 576, नमरजोत 570, हृदयेश 559, पवनी 558, कमल 552, बालनूर 551, विजयपाल 544, हरजीत 538, मनजोत 530, जसमीत 525, सोनम 521, सिमरन 520, अभिनंदन 510, अर्शदीप कौर 509, जसराज 508, महताब 506, मान्य 505, रितिका 504, हरलीन 492, पीयूष 485, गौरीका 482, तानिया 480, सानिया 480, रिया 478, ईशान 468, राजवीर 465, एकमजोत 462, पायल 460, कश्वी 458, मनसिमरन 456, गुरसागर 454, चाहत 453, पीयूष 453, आदित्य 450, हरलीन 439, परमीत 438, गरिमा 426, अक्षिता 424, खुशी 420, हितेश 412, परमीत 410, मनवीर 408, दियामन 408, कशिश 406, हंसिका श्रीधर 405, करण 405, हरप्रीत 401, नैंसी तखी 400, सियारा 400, साहिल हीर 400, गरिमा 400, सुनिधि 400, निगम 396, रणबीर 385, अनंत दीप 383, जसप्रीत 380, अमनप्रीत 379, मिंकल 376, सना 376, पर्थ 372, नूर 370, ज्योति 369, कोमल 369, वंश दीप 368, नभप्रीत 362, वंशिका 359, दिग्विजय 352, वैभव 352, दिग्विजय 352, दीपिका दास 351, आरुषि 351 प्राप्त कर अपने सपनो को पंख देने का काम किया है,इस मौके पर डायरेक्टर प्रो. मनोज कपूर के साथ, प्रो. एस के शर्मा, प्रो. नवदीप कपूर, प्रो. सपना शर्मा, प्रो. विपन शर्मा आदि उपस्थित थे।