कोरोना के बाद बदला हिमाचली इंडस्ट्री का ट्रेंड, फोक के साथ छेड़छाड़ के बजाय नए लिखे गीतों ने मचाया धमाल
(TTT)कोरोना के बाद हिमाचली म्यूजिक इंडस्ट्री का ट्रेंड पूरी तरह से बदल गया है। गत दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश में हिट गीतों ने नया ट्रेंड सेट कर दिया है, जिससे अब नए लिखे गीतों का एक बार फिर से बूम देखने को मिल रहा है। अब फोक के साथ छेड़छाड़ के बजाय नए लिखे गीतों ने धमाल मचाकर लोगों को खूब झूमाने का काम किया है। दो वर्षों के हिट गीतों में शुमार टॉप-10 की फेहरिस्त से साफ हो रहा है कि नए लिखे गीत ही टॉप व्यूज ले रहे हैं। राज्य भर में टॉप-10 में नए लिरिक्स के गीत ही बड़े हिट हो पाए हैं, जबकि लोक गीतों को हल्की छेड़छाड़ के साथ गाने पर लोग उसे अधिक पंसद नहीं कर रहे हैं। इसमें बड़ी बात यह है कि अधिकतर हिट गीतों को गाने वाले गायकों ने ही अपने गीत लिखे हैं, जो हिमाचल को झूमा रहे हैं।