हिमाचल के ऊना में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत; मचा कोहराम
(TTT)ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा गांव में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। रायपुर सहोड़ां में ठेकेदार के पास काम करने वाले प्रवासी परिवारों के बच्चे रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने उतरे और दलदल में फंस गए। उनको बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।बच्चों की पहचान आठ वर्षीय पंकज पुत्र प्रसादी निवासी गांव गुमथर डाकखाना व तहसील चंदौसी जिला संभल उत्तर प्रदेश, 11 वर्षीय सोनू पुत्र सुरेश निवासी संभल व नौ वर्षीय मुकेश पुत्र व्रमेश निवासी लहनवा, जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बच्चे स्वजन के साथ बसदेहड़ा में किराये के मकान में रहते थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/d7CFns0-XyQ?si=w4j1gJNqDRqO6mzo” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>