ऊना होशियारपुर जालंधर मार्ग की गाड़ियों की आवा जाही बिल्कुल बंद

Date:

ऊना होशियारपुर जालंधर मार्ग की गाड़ियों की आवा जाही बिल्कुल बंद ऊना से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्वां नदी जिसे सोमभद्र नदी भी कहते हैं पानी का जलस्तर बढ़ने से गाड़ियों की और पैदल जाने वालों की आवा जाई बिल्कुल बंद कर दी गई है |

कोई यहां से गाड़ी गुजरे ना इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर पुलिस कर्मियों ने खुद ड्यूटी लगाकर वहां से लोगों का जाना बंद कर दिया है | एकदम पानी ने भयानक रूप धारण किया है पानी का रूद्र रूप देखते ही बनता है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है स्थानीय लोगों का कहना है आज तक पूरी जिंदगी में इतना पानी पहले कभी नहीं देखा साथ में लगते गांव के लोग जो कामकाज के लिए उन्ना आते हैं उनके लिए किसका विकल्प मार्ग हरौली रामपुर पुल है जोकि हिमाचल का सबसे लंबा पुल है और यह पॉल हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की देन है जो आज लोगों के विकल्प मार्ग के लिए काम आ रहा है हालांकि लोगों को उन्ना पहुंचने के लिए इसका सफल 16 से 17 किलोमीटर तक अलग से पड़ेगा |

लेकिन लोगों के लिए फिर भी यह विकल्प मार्ग वरदान साबित हो रहा है हालांकि यह सोमभद्र नदी यहां से शुरू होती है वहां से लगभग 20 से 25 कदम मात्रा जगह है जो कि आगे जाकर कई गांव की खड्डा के पानी इस नदी में मिलते हैं जिसकी वजह से आज पानी का रूद्र रूप देखने को मिला आज अम्ब गग्रेट दौलतपुर मैं भारी बारिश के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया और काफी ज्यादा पानी देखने को मिला जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ सोमभद्र नदी स्वां नदी में कुछ राय परिवार जो की जमीन किराए पर लेकर फसल उगाते हैं आज उनकी सारी फसल इस तेज पानी में बह गई और उन का लाखों का नुकसान हो गया हालांकि कुछ लोगों का यह कहना है कि ऊपरी हिमाचल में बादल फटने से यह पानी का फलों ज्यादा आया है लेकिन अभी तक इसकी कोई फाइनल पुष्टि नहीं है समान नदी के किनारे कुछ प्रवासी लोगों की झोपड़ियां हैं जो कि पीछे हाल ही में प्रशासन द्वारा इसे हटाने के आदेश दिए गए थे लेकिन उन देशों के बावजूद भी इन लोगों ने यह झोपड़ियां नहीं हटाई और अभी तक वि जय झोपड़ियां वहां मौजूद हैं जो कि नुकसान का कारण बन सकती हैं आज इस पुल से आवाज आई रोकने के लिए खुद una थाना सदर एसएचओ मनोज बालिया मौके पर मौजूद रहे और उनकी पूरी टीम मौके पर मौजूद रही

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल मित्तल

पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीमित संभावनाएं: कोमल...

ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ : ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਵਿਦਿਅਕ ਅਦਾਰਿਆਂ ’ਚ ਅੱਧੇ ਦਿਨ ਦੀ ਛੁੱਟੀ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 24 ਫਰਵਰੀ: ਸ੍ਰੀ ਸ਼ਿਵਰਾਤਰੀ ਉਤਸਵ ਦੇ ਸਬੰਧ ਵਿਚ...