कांगड़ा एयरपोर्ट के साथ पेरीफेरी रोड के लिए भूमि खरीदेगा पर्यटन विभाग
(TTT)सुरक्षा एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए ली गई भूमि के अलावा अब 12 मीटर अतिरिक्त जमीन खरीदी जाएगी। हवाई पट्टी के वाहर बनने वाले पेरीफेरी रोड के लिए पर्यटन विभाग भू-मालिकों से इस भूमि की सीधे खरीद करेगा। इसके लिए लैंड कलेक्टर व एसडीएम कांगड़ा ने पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है, जिससे छूटे हुए खसरा नंबरों की सीधी खरीद की जा सके। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए तमाम सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास चल रहे हैं। हवाई अड्डे के लिए लगाए गए पिलरों के अलावा उसके साथ-साथ 12 मीटर पेरीफेरी रोड बनाना प्रस्तावित हैl