आज एसएसपी फिरोजपुर और अलग अलग टीमे घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है

Date:

आज एसएसपी फिरोजपुर और अलग अलग टीमे घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है

मामले दर्ज के बारे में डी एस पी डी वरिंदर खोसा ने दी जानकारी

(TTT) फ़िरोज़पुर शहर में कल अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के बाहर कार स्वार पांच स्वारो पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर तीन चचेरे भाई बहन की हत्या कर और दो को घायल कर फ़रार हुए हत्यारो के ख़िलाफ़ फ़िरोज़पुर पुलिस ने 8 लोगो के ख़िलाफ़ और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है मां के बयानों में शिकायत करता ने बताता कि उसके सामने इन हथियारों ने हमारी जसप्रीत कौर ,दिलदीप और एक और बेटे की हत्या कर वहा से फ़रार हो

गये उसने बताया कि उसके बेटे दिल दीप को आशीष चोपड़ा और हैप्पी मल जान से मारने की धमकियाँ देते थे जिन्होंने हमारे बच्चों पर हथियार बन्दों से हमला करवाकर उनकी हत्या कर दी है पुलिस ने आठ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...