आज प्रदीप अग्रवाल पुत्र श्री विश्वानाथ, बीरबल नगर होशियारपुर ने एक प्रैस नोट जारी करते हुये अपनी आपबीती बताई

Date:

आज प्रदीप अग्रवाल पुत्र श्री विश्वानाथ, बीरबल नगर होशियारपुर ने एक प्रैस नोट जारी करते हुये अपनी आपबीती बताई।

(TTT) उन्होंने कहा कि कल दिनांक 01-10-2024 को सुबह 11.30 के करीब जब मैं कैनेरा बैंक मेन ब्रांच फगवाड़ा चौंक, होशियारपुर में एफ.डी. करवाने के लिए पैसे जमा करवाने के लिए गया तो कैश काऊंटर पर मेरी जेब काट ली गई। जिसमें 50,000/- रूपए थे। उन्होेंने बताया कि मुझे पता भी लग गया और शोर भी मचाया पर बैंक के किसी भी कर्मचारी ने मेरी सहायता नही की। उस वक्त गेट पर न गनमैन था और न ही सुरक्षा कर्मचारी मौजूद था। जब मैने इस घटना के बारे में बैंक के अधिकारी हरजिन्दर सिंह को बताया तो उन्होंने मेरी सहायता करने की बजाये मेरे साथ र्दुव्यवहार किया तथा बैंक की लड़की ने मेरे साथ र्दुव्यवहार किया। र्दुव्यवहार करने के बाद मैने थाना माडल टाऊन में को दरखास्त नम्बर 445 दस्ती, दिनांक 01-10-2024 को दी। फिर उसके बाद मेरे ऊंचा बोलने पर वहां लगे सी.सी.टी.वी कैमरों में आदमी टरेस हो गया तथा मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने भरोसा दिया कि वो जल्दी ही इस जेब काटने वाले चोर को पकड़ कर उस पर कानूनी कारवाई करेगी। अग्रवाल ने बताया कि कैनेरा बैंक में कोई सुरक्षा अधिकारी नही है जिसके कारण आम आदमी महफूज़ नही है। अगर वहां पर सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम न किये गये तो यह घटना कल को किसी ओर के साथ भी हो सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...