आज निर्जला एकादशी के मौके बाल कृष्ण रोड पर लगाई ठंडे मीठे जल की छबील।
(TTT)होशियारपुर,18 जून आज होशियारपुर डा बाल कृष्ण रोड पर एकादशी के अवसर पर वार्ड नंबर 5 की पार्षद मीना शर्मा व मोहल्ला निवासियों ने ठंडे व मीठे पानी की छबीलें लगाकर लोगों को पानी पिलाया गया। इस छबील पर बच्चों व युवाओं ने लू से तपते लोगों और राहगीरों को हाथ जोड़कर रुकवाया और शीतल व मीठा पेयजल पिलाया। महिलाओं ने इस मौके पर व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सुबह ही महिलाएं अपने सिर पर ठंडे पानी के मटके लेकर मंदिरों में पहुंची व धोक लगाई। व्रतधारी महिलाओं ने अपने बुजुर्गों को मटके, फल, पंखे दान में दिये। इस मौके पर अशोक कुमार सोनी, राजेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा, इंद्रजीत काका, जीवन, बंटी, राजीव,अनिल महाजन, गगन व पार्षद मीना शर्मा उपस्थित थे।