
(TTT)आज हिंदू नव वर्ष संवत 2082 के उपलक्ष में स्वर्णकार संघ होशियारपुर के अध्यक्ष अजय वर्मा की अगुवाई में बाजार में एक आयोजन किया गया जिसमें सभी देशवासियों के मंगल की कामना की गई और भंडारा लगाया गया। जिसमें एमसी बिट्टू भाटिया, प्रदीप हांडा, सुशील पटियाल, अशोक शर्मा, पुनीत त्रेहन, परविंदर , मिंटू कौशल, विजय हंसू, राकेश कपूर , विनोद कौशल, उमाशंकर, सुमित लंबा, केतन जैन, नवीन गोगना ,शिव महेंद्रु ,वासुदेव व अन्य बाजार के गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए।


