आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सिद्ध श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर, टांडा रोड में ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई
(TTT) यहां मुहल्ला नीलकंठ के लोगों ने इसका आनन्द उठाया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली प्रधान मन्दिर कमेटी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठण्डे जल की सेवा करना यहां पुण्य का काम है इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। कर्मवीर बाली ने छबील की सेवा करने वालों से अनुरोध किया कि सड़क से थोड़ी पीछे हटकर छबील लगायें तांकि रास्ते में बाधा न पड़े, जिससे भीषण गर्मी में ट्रैफिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। देखने में आया है कि छबील लगाते समय बड़े-बड़े डैक लगाये जाते हैं जससे ध्वनि प्रदूषण पैदा होताहै और छबील समाप्त होने के बाद भी डैक चलते रहते हैं। जिससे आम आदमी ऊँची आवाज़ के कारण हताश रहता है। धार्मिक काम करना है तो धार्मिक मर्यादा का पालन करें। पुन्य करने के साथ जनता की परेशानी का ध्यान रखें। इस अवसर पर सुमित शर्मा, रानो देवी, प्रवीण बाली, संध्या देवी, नीटा, लक्की, उमेश आदि उपस्थित थे।