आज दिनांक 08-06-2024 को सफाई कर्मचारी यूनियन रजि. नगन निगम होशियारपुर
(TTT) आज दिनांक 08-06-2024 को सफाई कर्मचारी यूनियन रजि. नगन निगम होशियारपुर की ओर से डॉ. राजकुमार चब्बेवाल एम.पी. होशियारपुर जी के निवास स्थान पर पहुंचकर यूनियन की ओर से मुबारकबाद दी गई तथा बाबा साहिब भीमराव आंबेडकर जी की फोटो दे कर सम्मानित किया गया। डॉ. राजकुमार की ओर से आश्वासन दिया गया कि वो सफाई कर्मचारी यूनियन तथा वाल्मीकि समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करनजोत आदिया, मनोज कनेडी जिला प्रधान भावाधस, राजीव साईं, ऐवर सिद्धू, लव प्रधान मुहल्ला रिषी नगर आदि उपस्थित थे।