होशियारपुर आज दिनांक 08-03-2025 को पुराने कमेटी कार्यालय के युनियन कार्यालय में सफाई सेवकों की विशेष मीटिंग बुलाई गई

Date:

होशियारपुर आज दिनांक 08-03-2025 को पुराने कमेटी कार्यालय के युनियन कार्यालय में सफाई सेवकों की विशेष मीटिंग बुलाई गई। यह मीटिंग करनजोत आदिया जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने मुलाज़मों के साथ बातचीत करते हुये बताया कि जो पिछले दिनों होशियारपुर में रोशन ग्राऊंड में पंजाब स्तर पर एक विशेष रैली की गई थी उसके सम्बन्ध में सरकार ने चंडीगढ़ नगर निगम भवन में पैनल मीटिंग का समय दिया गया। यह पैनल मीटिंग सरपरस्त नगर निगम एक्शन कमेटी के पंजाब प्रधान कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई जिसमें डॉ.रवजोत जी डायरैक्टर तथा डिप्टी डायरैक्टर तथा पंजाब की सभी जत्थेबंदियां मौजूद थी। इस मीटिंग में एक्शन कमेटी पंजाब ने डॉ.रवजोत जी को आऊट सोर्स तथा कच्चे मुलाज़मों (सफाई सेवक, सीवरमैन, माली, बेलदार, सेवादार, इलैक्ट्रीशियन, पंप ऑप्रेटर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, क्लर्क, ड्राईवर तथा फॉयर ब्रिगेड आदि) की समस्याओं तथा आऊट सोर्स को इनसोर्स तथा इनसोर्स को रैगुलर करने के बारे में कहा गया। पर सरकार के पास इन मांगों का कोई जवाब नही था तथा न ही अभी सरकार के पास इनको पक्के करने तथा इनसोर्स करने की कोई पालिसी थी। पर स्थानीय सरकार डायरैक्टर तथा डॉ.रवजोत की ओर से पंजाब की जत्थेबन्यिों को यह आश्वासन दिलाया गा कि जल्द ही पंजाब सरकार की ओर से मुलाज़मों के हकों में फैसला लिया जायेगा। अगर सरकार टाल मटोल करने वाले लीडरों के इशारे पर कोई फैसला लेने को देरी करेगी तो पूरे पंजाब में तेज़ संघर्ष किया जायेगा जिसकी ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार तथा प्रशासन की होगी। इस अवसर पर वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया, सीनियर वाईस प्रधान विक्रमजीत, बलराम भट्टी, जै गोपाल, जोगिन्द्र पाल आदिया, कैलाश गिल, देव बड़ैंच, अशोक कुमार, आशु, प्रदीप आदिया, परदीप आदिया, सुभाष, पवन, सन्नी लहौरिया, लेखराज, अमित गिल, लक्की, नवीन, प्रवीन आदिया, सरोज, निम्मी, श्रद्धा, रानी, सत्या आदि मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇਸ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:( GBC UPDATE ):- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ...

ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਨੇ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿੱਚ ‘ਨੇਚਰ ਅਵੇਅਰਨੈਸ ਕੈਂਪ’ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ

ਤਲਵਾੜਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT):- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਜੰਗਲਾਤ ਅਤੇ ਜੰਗਲੀ...

ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ‘ਚ 24.94 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ

ਗੜ੍ਹਸ਼ੰਕਰ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 16 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT) ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ‘ਪੰਜਾਬ...