
आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कमांड करके शौर्य गाथा लिख दी है

(TTT) पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए की भारत चुप बैठने वालों में से नहीं बल्कि यह नया भारत है, दूसरी गाल आगे नहीं करेगा। कर्मवीर बाली ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर काफी नहीं है जब तक पी.ओ.के. भारत में नहीं आ जाता, बलूचिस्तान आज़ाद नहीं हो जाता तब तक पहलगाम में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अधूरी है। भारत की जनता पाकिस्तान को खण्ड-खण्ड देखना चाहती है। भारत की जनता को अपनी सेना पर गर्व है और वो यह करके दिखायेगी। कर्मवीर बाली ने देश के प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी से अपील की कि इस जंग को अधूरा न छोड़ा जाये। इस जंग में कई सांप सामने आ गये हैं जिनकी भारत मदद करता रहा है। जिनमें तुर्की पहले नम्बर पर है। इन जख्मी सांपो को छोड़ना बड़ी भारी भूल होगी। इस अवसर पर निर्मल सिंह, मदन कालिया, बलविंदर सिंह, गुड्डू सिंह, हरि मित्र आदि उपस्थित थे।

