
आज बजरंग दल हिन्दोस्तान के राष्ट्रीय प्रधान जतिंदर कुमार चग्गारां के दिशा निर्देश अनुसार हलका चब्बेवाल अड्डा, मेन चौंक में पाकिस्तान का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया

(TTT) इस अवसर पर युवा विंग के जिला प्रधान रमन राजपूत ने बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में हमला बहुत ही कायराना हरकत है। पाकिस्तान दहशत का माहौल पैदा करना चाहता है। इस हमले में शहीद हुए लोगों को हिन्दुस्तान कभी नहीं भूलेगा। इसका बदला हर हाल में लिया जायेगा। इतिहास गवाह है कि भारत ने पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था और भीख में दान किया हुआ पाकिस्तान कई बार इस तरह मुंह की खा कर चुप हो चुका है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह माहिलपुरी, कोऑर्डीनेटर पंजाब जसवीर सिंह मिन्टू, जिला उप-प्रधान दविंद्र सिंह, संजीव कुमार संजू उप-प्रधान चब्बेवाल, बचित्र, राजा बाबा, राजवीर, कुलदीप मल, अरशान, सुरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

