
आज शिव सेना लॉयन पार्टी की एक मीटिंग होशियारपुर शहर में जावेद खान की अध्यक्षता में हुई।

(TTT) इस मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय चेयरमैन बंटी जोगी, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बंटी जालन्धर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि पंजाब के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान कांग्रेस के बाजवा के बंब वाली बात को लेकर तूल दे रहे हैं । कांग्रेस के एक सीनियर नेता बाजवा को भी ऐसी अनाप शनाप वातें कर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए। जावेद खान ने कहा कि पहले ही कांग्रेस ने पंजाब का हाल इतना खराब किया था कि लोग अभी तक संभल नहीं पाये हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर तंज कस कर पंजाब की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयार कर रहे हैं। उन्होने मान सरकार से अपील की कि वे ऐसी बातों पर राजनीति न करे बल्कि पंजाब की जनता के जान और माल की सुरक्षा और प्रदेश में अमन और कानून की स्थिति को बहाल करने पर ध्यान दे। जावेद खान ने कहा जब तक पंजाब में भाजपा की सरकार नहीं बनती तब तक पंजाब के हालात सुधर नहीं सकते। उन्होने कहा कि पंजाब को एक होनहार महिला मुख्यमंत्री की जरुरत है। इस अवसर पर जोशी, दीपक शर्मा, राहुल ठाकुर, रोहित, अमरजीत, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

