
(TTT)आज जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण बिल्ली थैले से बाहर आ गई है

जिसकी पुष्टि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कर दी है कि पाकिस्तान 30 साल से आतंक का गंदा खेल, खेल रहा है वो भी अमेरिका, ब्रिटेन पश्चिमी देशों लिये इस गन्दे खेल में जुटे है जो पाकिस्तान की मदद कर रहे थे। कर्मवीर बाली ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान अमेरिका की शह पर भारत से पंगा लेकर बैठ गया था और 93 हज़ार सैनिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैना के सिरैंडर करवा दिये थे और पाकिस्तान से बंगला देश आज़ाद करवा के बंगलादेश बना दिया था उस समय अमेरिका कुछ नही कर सका। क्या पाकिस्तान की आंखे नही खुली। वहीं अमेरिका अब भारत के साथ सहयोग कर रहा है। पाकिस्तान लालच में कुछ भी कर सकता है, यह दुनियां समझ चुकी है। भारत-पाकिस्तान युद्ध किसी भी समय हो सकता है जिसका खामियाज़ा पाकिस्तान भुगतने को तैयार रहे। संसद में अपनी एकजुटता की सभी ने सहमति दे दी है जोकि एक बड़ा संकेत है। इस युद्ध में पाकिस्तान अकेला नज़र आयेगा। अब पाकिस्तान की मदद को कोई देश नहीं आयेगा। इसी युद्ध में पाकिस्तान एल.ओ.सी गंवा लेगा। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, नीरज शर्मा, नरिन्द्र सिंह, विपन कुमार, पालचन्द आदि शामिल थे।

