
आज यहां एलायन्स क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक-119 की ओर से एलायनिस्टिक नये साल 2025-26 की मीटिंग डी.जी. एैली विवेक साहनी की अध्यक्षता में की गई जिसके प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली रमेश कुमार थे। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक गर्वनर तथा इंटरनैशनल डायरैक्टर एैली अशोक पुरी के साथ एैली एडवोकेट एस.पी.राणा, एैली कंवल के.वर्मा, एैली सुमेश कुमार तथा एैली पुष्पिंदर शर्मा जी थे।

प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली रमेश कुमार ने सब का स्वागत करने के उपरांत नये चुने गये डिस्ट्रिक गर्वनर को नया साल शुरू करने की शुभ कामनायें दी। इस अवसर इंटरनैशनल डायरैक्टर एैली अशोक पुरी ने एलायन्स क्लब की सभी परंपराओं तथा सिद्धान्तों को मुख्य रखते हुये समाज सेवा के कार्यों के लिये नई चुनी टीम को शुभकामनायें दी। साल 2025-26 के लिये डिस्ट्रिक चेयरमैन डॉ.एम.जमील बाली ने हर तरह से काम करने के लिये विश्वास दिलाया। उन्होंने समाज में सेहत के प्रति जागरूक करने के अभियान की शुरूआत करते हुये बताया कि हर महीने मैडिकल कैम्प तथा जागरूकता सैमीनार किये जायेंगे।
इस अवसर पर इमीडिएट पास्ट गर्वनर को स्पैशल नार्थ मल्टीपल अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के अन्त में डिस्ट्रिक गर्वनर विवेक साहनी ने मैडिकल शिक्षा, ब्लड डोनेशन तथा ज़रूरत उपरांत लोगों की सहायता करने वाले प्रोग्रामों के साथ एक सिगनेचर प्रोजैक्ट करने का भी भरोसा दिलाया। इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन एडवोकेट एस.पी.राणा होंगे।

