
आज जिला संघर्ष कमेटी की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बदलाव के नाम पर आई थी लेकिन पार्टी ने बदलाव के नाम पर समाज विरोधी तत्वों को पार्टी में ओहदेदारियां दे कर पार्टी में गतिविधियां करने की छूट दे रखी थी। हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री पंजाब बार-बार नशे के विरुद्ध सख्त ब्यान दे रहे हैं और पार्टी सुपरीमों केजरीवाल नशा बेचने वालों को कह रहे हैं या तो नशा बेचना छोड़ दो या पंजाब से भाग जायें, परन्तु उन्ही की पार्टी के ओहदेदार नशा समेत अवैध पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं। यह पंजाब पुलिस की दलेरी का नतीजा है जिनहोने सत्ताधारियों का चेहरा बेनकाब किया है। पंजाब पुलिस बधाई की पात्र है। आप सुपरीमों अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट मनीष सिसोदिया और जैन को पंजाब में प्रभारी और सहप्रभारी बना कर पंजाब को लूटने के लिए भेज दिया है। दिल्ली हाथ से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल की पंजाब में दखलअंदाजी बढ़ गई है। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया पाल चन्द्र, रुस्तम, प्रदीप बाली, चन्द कौर, मदन दत्ता आदि शामिल थे।
