
स्वदेशी जागरण मंच ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

(TTT)होशियारपुर (23 अप्रैल) स्वदेशी जागरण मंच ने बीते दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान हुए नरसंहार पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कृष्ण शर्मा ने कहा कि आतंकवाद पोषित पाकिस्तान ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो नरसंहार किया है।उसकी जितनी निंदा की जाए,कम होगी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछ कर मौत के घाट उतारना उन सेक्युलर लोगों के मुंह पर तमाचा है।जिनका पाकिस्तान प्रेम बात बात पर झलकता था।देश बहुत लंबे समय तक आतंकवाद का दंश झेल चुका है।लेकिन अब भारत को निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी।जिससे आतंकवाद जड़ से खत्म हो सके।
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आंतकवाद को अपनी भारत के खिलाफ अपनी जमीन दी है लेकिन पाकिस्तान के पप्पू का घड़ा भर चुका है। स्वदेशी जागरण मंच भारत सरकार से अपील करता है कि भारत अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाए,जो उसे समझ आती है।ताकि पाकिस्तान की आने वाली नस्लें भी याद रखें। शर्मा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच इस नरसंहार में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता है और घायलों की जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते है।

