
डीसी X1 ने आईएमए को तथा एसएसपी X1 ने कारपोरेशन X1 को हराकर दर्ज की जीत
होशियारपुर (TTT)। नशे के खात्मे के लिए सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत एचडीसीए द्वारा पीसीए के सहयोग से करवाई जा रही जागरूक पंजाब शहीद भगत सिंह जी को समर्पित करवाई जा रही यादगारी प्रीमियम क्रिकेट लीग में रेलवे मंड़ी की ग्राउंड में आज खेले गए मैचों में डीसी X1 ने आईएमए को तथा एसएसपी X1 ने कारपोरेशन X1 को हराकर जीत दर्ज की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज खेलें गए मैचों में एसएसपी X1 ने कारपोरेशन X1 को 45 रन से हराकर जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि एसएसपी X1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जिसके जवाब में कारपोरेशन X1 112 रन ही बना सकी। आज खेले गए दूसरे मैच में डीसी X1 ने आईएमए को 87 रन से हराकर जीत दर्ज की। डीसी X1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के नुकसान पर 176 रन बनाए तथा आईएमए X1 केवल 90 रन ही बना सकी। इस तरह डीसी X1 ने टूर्नामैंट की पहली जीत दर्ज की। होशियारपुर के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच की शुरूआत करवाई। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के खात्मे के लिए हम सभी को आगे आकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह नशा पंजाब की जवानी को खोखला कर रहा है यह सभी पंजाब वासियों के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एचडीसीए द्वारा करवाए जा रहे नशे के खिलाफ यह टूर्नामैंट एक महत्वपूर्ण कड़ी है तथा इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं मिलकर नशे के खिलाफ कार्रवाई की शप्थ ले चुके हैं। उन्होंने आज खेलें गए मैचों के लिए विजेता टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी। एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला की अध्यक्षता में मुख्यातिथि अविनाश राय खन्ना को एचडीसीए की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज खेले गए पहले मैच में एसएसपी X1 के तरलोचन राणा तथा डीसी X1 के प्रदीप शर्मा को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दलजीत खेला, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव, ठाकुर योगराज, जतिंदर सूद, एडवोकेट अरविंद सूद, अमित ठाकुर, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।