आप सरकार धान उठाने में असफल, झूठे आरोप लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बना रही है: तीक्ष्ण सूद

Date:

धान की फसल उठाने में असफल आप सरकार के नेता झूठे आरोप लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल पैदा करने में जुटे हैं : तीक्ष्ण सूद कहा : पिछली सरकारों के समय कभी भी किसानों की फसलों की इतनी बेकद्री नहीं हुई :होशियारपुर (23 ऑक्टूबर)(TTT)पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को धान की फसल को समय पर न उठाने के लिए घेरते हुए कहा हैं कि भगवंत मान सरकार ने समय रहते फसल उठाने के कोई प्रबंध नहीं किए तथा ना ही शैलर मालिकों, आढ़तियों तथा मजदूरों की समस्याएं सुलझाने का कोई कार्य किया, जिससे किसान की पैदाबार मंडियों में खराब हो रही हैं तथा बेबस किसान सरकार की कारगुजारी की और देख रहें हैं , उन्होंने कहा कि अपनी चिर परचित कार्य प्रणाली के अनुसार आप सरकार में नेता समस्या का हल निकालने की बजाए केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा कर अपनी चमड़ी बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक सोची-समझी साजिश के अंतर्गत आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री तथा अन्य नेता केंद्र सरकार के खिलाफ मीडिया के जरिए माहौल बनाने में जुट गए हैं।

उन्हों ने कहा कि धान की फसल की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू की गई थी। परन्तु मुख्यमंत्री भगवंत मान उससे पहले उचित प्रबंध करने की बजाए हालत बिगड़ने पर कभी केंद्र सरकार से सम्पर्क करते दिखाई देते हैं तथा कभी किसान नेताओं के साथ बैठके तै कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरासल में आम आदमी पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली झूठ,भ्र्ष्टाचार तथा आरोपबाजी के स्तंभों पर खड़ी हैं। सभी फसलों पर पंजाब में किसानों को एम.एस.पी देने की घोषणा करने वाले आम आदमी पार्टी नेता अब इस, विषय पर चुप्पी साधे बैठे हैं। दिल्ली प्रदूषण के लिए पहले पंजाब को दोषी बताने वाले आम आदमी पार्टी नेता पंजाब में अपनी सरकार बनने के बाद हरियाणा व उत्तर प्रदेश को दोषी ठहराने में लगे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि आम आदमी पार्टी काम करने की बजाए प्रचारबाजी तथा आरोप बाजी के सहारे अपना समय निकाल नहीं हैं।श्री सूद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की कोई कमी होती तो भगवंत मान केंद्र के कृषि मंत्री से बैठक के बाद समस्या हल करवाने का श्रेय क्यों लेते, इससे साफ जाहिर हैं कि सारी समस्या प्रेदश स्तर पर हैं क्योंकि भगवंत मान से बैठक के बाद केंद्र ने धान की खरीद के लिए 41 हजार 339 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...