कांग्रेस  अध्यक्ष खड़गे द्वारा कुंभ में डुबकी लगाने के मजाक उड़ाने वाले व्यान ने हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया : तीक्ष्ण सूद

Date:

कहा : बिना बजह धर्म को राजनीति में घसीट रहें हैं खड़गे

होशियारपुर 29 जनवरी (TTT): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा 144 साल बाद आये प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाने का मजाक उठाने वाले ब्यान की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला कहा हैं।  उन्होंने कहा कि ऐसे उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों का धार्मिक भावना के साथ खिलबाड़ करने वाले ब्यान देना उचित नहीं हैं। कुम्भ में डुबकी लगाना धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं , इस का  गरीबी हटाने से दूर-दूर तक वास्ता नहीं हैं।  श्री सूद ने कहा कि खड़गे को ऐसा ब्यान देने से पहले अपने गिरेवान में झाकना चाहिए था।  कांग्रेस पार्टी अपने 65 वर्ष के कार्यकाल में गरीबी हटाने का नारा देती रही।  इसके बावजूद भारत के गरीबों की गरीबी तो नहीं दूर हो सकी परन्तु श्री खड़गे जैसे कांग्रेसी नेताओं ने अपनी गरीबी दूर कर ली।  उन्हों ने कहा कि स्वयं श्री खड़गे के पास इतनी संपत्ति हैं कि उस से उन के पुरे राज्य की गरीबी दूर की जा सकती हैं , जबकि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपनी सारी नीतियां गरीबों के उथान के लिए बनाई आज अगर सभी गरीबों के घरों में बिजली, पानी, फ्री राशन, गैस कनेक्शन, बैंक खाते, शौचालय, मकान आदि  पहुंचे हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की कार्यकुशलता के कारण ऐसा सम्भव हो सकता हैं।  कांग्रेस के राज में गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही थी , परन्तु मोदी सरकार बनने के बाद 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाले जा चुके हैं।  उन्हों ने कहा कि अगर डुबकी ना लगाने से गरीब दूर हो सकती तो खड़गे साहिब आपने  तो काभी डुबकी लगाई नहीं तो भी आप की पार्टी गरीबी दूर नहीं कर सकी। 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग

(TTT)आज जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष...

विरोधी दल के नेता पर एफ.आई.आर दर्ज करवाना उल्टा चोर कोतवाल को डाटने जैसा : तीक्ष्ण सूद

(TTT)होशिअरपुर (15 अप्रैल) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा...

ਡਾ. ਸੰਜੀਵ ਸੂਦ ਨੇ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਆਯੁਰਵੇਦ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿਖੇ ਬਤੌਰ ਵਾਈਸ ਚਾਂਸਲਰ ਅਹੁਦਾ ਸੰਭਾਲਿਆ

(TTT)ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 15 ਅਪ੍ਰੈਲ: ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਆਯੁਰਵੇਦ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿਖੇ ਅੱਜ...