अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

Date:

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

होशियारपुर, 9 जुलाई (मुस्कान सिंह ): जिला पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना सदर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. सतनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व चेकिंग के दौरान स्वर्ण फार्म बाईपास में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि राजकुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी शांति नगर थाना सदर जो नाजायज शराब बेचने का धंधा करता है।
आज भी शांति नगर के नजदीक चौ में प्लास्टिक बोरे में शराब रखकर चोरी छिपे ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। अगर अभी रेड किया जाए तो भारी मात्रा में शराब सहित काबू किया जा सकता है।सूचना पक्की होने पर बताए हुए स्थान पर रेड कर आरोपी राजकुमार को 20 बोतल शराब मार्का पंजाब क्लब गोल्ड व्हिस्की फार सेल इन पंजाब ओनली बरामद कर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।इसी तरह थाना बुल्लोवाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत एक को – गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. दिलबाग सिंह साथी कर्मचारियों के ■ साथ गश्त व चेकिंग के दौरान सांधरा सोढिया को जा रहे थे।सांधरा सोढिया से थोड़ा पीछे गैस • एजेंसी के आगे एक व्यक्ति बोरा ■ प्लास्टिक रखकर खड़ा दिखाई दिया। शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछने पर अपना नाम जयपाल उर्फ लड्डू उत्तर बिहारी लाल निवासी नंदाचौर थाना बुल्लोवाल बताया। बोरा प्लास्टिक की तलाशी लेने पर उसमें 26 बोतलें मारका पंजाब क्लब गोल्ड व्हिस्की बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।इसी तरह थाना माडल टाऊन पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related