कांग्रेस पार्टी के तीन सरपंचों ने तीक्ष्ण सूद की उपस्थिति में पकड़ा भाजपा का दामन

Date:

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

कांग्रेस पार्टी के तीन सरपंचों ने तीक्ष्ण सूद की उपस्थिति में पकड़ा भाजपा का दामन

होशियारपुर 11 मई (बजरंगी पांडेय ): होशियारपुर विधानसभा के देहाती क्षेत्र में कांग्रेस को उस समय बड़ा भारी झटका लगा जब तीन कांग्रेसी सरपंचों देवराज नारू नंगल खास,हरमेश सिंह बस्सी अली व सोहन लाल धीरोवाल तथा पूर्व पंच नारू नंगल किला श्रीमती कमला देवी ने कांग्रेस को छोड़ कर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओ विजय पठानिया, राज कुमार, यशपाल शर्मा, पंडित चंद्र शेखर तिवाड़ी की उपस्तिथि में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।उन्हों ने कहा कि श्री तीक्ष्ण सूद ने क्षेत्र के गांव में बहुत अधिक विकास के कार्य किए हैं तथा प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में गरीब कल्याण तथा विकास के बहुत से काम करने के अतिरिक्त देश को मजबूत बनाया है ।उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की जीत को सुनिश्चित करेंगे।श्री सूद ने कहा कि इन बड़े आधार वाले सरपंचों के भाजपा में आने से श्रीमती अनीता सोम प्रकाश की जीत सुनिश्चित होगी। इस मौके पर राम सिंह, अशोक, रजिंदर जंगी, दिलबाग सिंह, सोहन लाल, योध सिंह सोढी, रमेश बाबू तथा अखलेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 49 ਦੀਆਂ ਗਲੀਆਂ ਦੀ ਹਾਲਤ ਬੱਦ ਤੋਂ ਵੀ ਬੱਦਤਰ: ਭਾਜਪਾ

ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਟੈਕਸਾਂ ਦੇ ਨੋਟਿਸ ਭੇਜਣ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੁਨਿਆਦੀ...

सरकारी कॉलेज होशियारपुर में शास्त्रीय संगीत वादन ’’सरगम 2025’’ का आयोजन किया गया

(TTT):सरकारी कॉलेज होशियारपुर में  कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर...