एचडीसीए के तीन खिलाडिय़ों ने लिया पंजाब अंडर-23 क्रिकेट कैंप में भाग: डा. रमन घई

Date:

होशियारपुर 25 जून(बजरंगी पांडेय):पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पंजाब की अंडर-23 टीम के चयन के लिए जालंधर में लगाए गए पंजाब लैवल के कैंप में एचडीसीए होशियारपुर के तीन खिलाडिय़ों नीमिश धवन, पुलकित शर्मा व एकनूर संधू ने भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि जालंधर में आयोजित पंजाब अंडर-23 खिलाडिय़ों के कैंप में चार टीमें पंजाब रैड, पंजाब ग्रीन, पंजाब यैलो तथा पंजाब ब्लयु में खिलाडिय़ों को खेलने का मौका दिया गया। डा. घई ने बताया कि इस कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को आगे अच्छी तरह प्रशिक्षण देकर पंजाब के लिए तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर डा. घई व एचडीसीए के अध्यक्ष डा. दिलजीत खेला ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला कोच दिलजीत सिंह, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी व सहायक कोच दिलजीत धीमान, जिला महिला कोच दविंदर कौर ने भी खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी व्यक्त उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।a

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिमाचल के ऊना में पेट्रोल पंप कर्मियों पर दराट-तलवार से हमला, 60 हजार रुपये लूटे

पुलिस थाना टाहलीवाल क्षेत्र में स्थित जियो पेट्रोल...

हिमाचल में भाजपा को 25 फरवरी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इस नाम पर चल रहा मंथन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 25 फरवरी...