
बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव की हलचल अपने अंतिम चरण में है| इधर मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने को है|अब चर्चा इस बात की हो रही है कि अगला बीजेपी अध्यक्ष कौन होगा. इस दौड़ में दक्षिण भारत से तीन प्रमुख नेताओं के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं|पार्टी के लिए यह फैसला खास होगा क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद अब बीजेपी की नजर दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है| पार्टी नेतृत्व ऐसे किसी नेता को अध्यक्ष पद सौंप सकता है जो इस चुनौती को प्रभावी तरीके से संभाल सके. देखना है कि बीजेपी अपने इस फैसले से कैसे चौंका सकती है| साथ ही उन तीनों नामों की चर्चा भी जान लेते हैं|


