हजारों लोगों को राहत मिलेगी, आज से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां चलेंगी; टाइम टेबल जारी
(TTT)पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर लगभग दस महीने की प्रतीक्षा के बाद 11 मई से लोगों को नूरपुर रोड से बैजनाथ तक सस्ता और सुविधाजनक रेलगाड़ी मिल जाएगी।शनिवार से बैजनाथ-पपरोला तक दो रेलगाड़ियों का परिचालन होगा। जबकि चक्की खड्ड पर रेल पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है, इसलिए नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा।
हजारों लोगों को राहत मिलेगी, आज से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां चलेंगी; टाइम टेबल जारी
Date: