हजारों शिकायतें लंबित, राज्य महिला आयोग में चेयरपर्सन न होने से दिक्कत
(TTT)राज्य महिला आयोग में पिछले डेढ़ साल से चेयरपर्सन का पद खाली चल रहा है। ऐसे में दिक्कत यह आ रही है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों शिकायतें राज्य महिला आयोग में दर्ज तो हो रही हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। महिला आयोग में अध्यक्ष का पद खाली होने से अति संवेदनशील मामले पुलिस प्रशासन को मजबूरन फॉरवर्ड करने पड़ रहे हैं। इसके अलावा घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें पिछले डेढ़ साल से ही पेंडिंग हैं। राज्य महिला आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट में यह साफ लिखा गया है कि बिना चेयरपर्सन के कोर्ट नहीं लग सकता है और ऐसे में मामलों की सुनवाई भी नहीं हो सकती। ऐसे में शिकायतें करने वाले शिकायतकर्ता भी परेशान हैं।