डीएवी कॉलेज होशियारपुर में तीस दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान सम्पन्न

Date:

डीएवी कॉलेज होशियारपुर में तीस दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान सम्पन्न

डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज प्रबंधक समिति के दिशा-निर्देश एवं प्राचार्य प्रो. (
डॉ.) विनय कुमार के मार्गदर्शन में तीस दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्था के एन.एस. एस. यूनिट एवं इको क्लब ने नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। संस्था में इस अभियान के नोडल अधिकारी डाॅ. इंद्रजीत सिंह एवं समन्वयक डाॅ. सपना शर्मा ने बताया कि 01 से 30 अगस्त, 2024 तक चलाए गए इस जागरूकता अभियान में चौबीस विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट के सीईओ श्री समर्थ शर्मा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की और छात्रों से भविष्य में पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक भाग लेते हुए अपना अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया। नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने कॉलेज प्रिंसिपल को ‘इको- विज़नरी’ सर्टिफिकेट और कॉलेज को ‘इको-फ्रेंडली’ सर्टिफिकेट प्रदान किया। डॉ. इंद्रजीत सिंह और डॉ. सपना शर्मा को ‘ग्रीन गाइड’ सर्टिफिकेट दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को ‘ग्रीन एंबेसडर’ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डाॅ. अनूप कुमार, सचिव श्री डी. एल. आनंद एवं कॉलेज प्राचार्य डाॅ. विनय कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा ट्रस्ट टीम का तहदिल से आभार प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में अपनी भागीदारी दर्ज करवाने की बात की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...