News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

शिव ही सृष्टि का आधार हैं और महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ करें शिव अराधनाः डा. रमन घई

शिव ही सृष्टि का आधार हैं और महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ करें शिव अराधनाः डा. रमन घई

-श्री शिव मंदिर बंसी नगर से तीसरी विशाल शोभायात्रा का आयोजन

होशियारपुर (बजरंगीपांडे) :। श्री शिव मंदिर बंसी नगर की तरफ से समूह नगर निवासियों की के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में तीसरी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के अलग-अलग इलाकों से होती हुई पुनः मंदिर में पहुंचकर विश्रामित हुई। इस दौरान समाज सेवी संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं और मंदिर कमेटियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर भाजपा स्पोर्टस सैल पंजाब के अध्यक्ष डा. रमन घई ने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिव ही इस सृष्टी का आधार हैं और महाशिवरात्रि के दिन पूजन का विशेष विधान दिया गया है तथा सभी को पूरी श्रद्धा से पूजन करना चाहिए। डा. घई ने यात्रा में भाग लेने वाली समस्त मंदिर कमेटियों एवं नगर निवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अशोक गोल्डी, बिल्ला, मोंटी, हरीश बेदी, बल्लू, राहुल, देसराज, डा. पंकज शर्मा, गौरव वालिय, डा. राज कुमार सैनी, गौरव शर्मा, बलजिंदर सिंह, रवि गुप्ता, पंडित ओंकारनाथ शर्मा, शिंदा प्रधान, राजिंदर नाहर, जगदीश मिन्हास, राणा, पंडित वकील तिवाड़ी, मोहित, पार्षद जसविंदरपाल, पार्षद विकास गिल, तरुण सिक्का, लक्की, रघुवीर गिल, दलजीत धामी, गुरनाम सिंह सिंगड़ीवाला, योगेश कालिया, रमनीश घई, मोहन शर्मा, सिम्मी, निशा, कामिनी, आरती, चंचल, सरोज, अमन, नूरी, कांता रानी, प्रभा, रेनू, नीलम एवं कीर्तम मंडली की सदस्याओं ने शोभाय़ात्रा में भाग लेकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Au27Lyp0M5o?si=3ohols_O0U8wk6Tk” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xqOob84dbk8?si=Bd-7LZ-ecB6v1Y3A” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>