कार का शीशा तोड़कर नकदी तथा सोने के गहनों वाला पर्स लेकर चोर हुए फरार
नवांशहर, 12 जुलाई (मुस्कान सिंह): खडी़ कार का शीशा तोड़कर नकदी तथा सोने के गहनों वाला पर्स चोरी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।थाना सिटी बलाचौर की पुलिस को दी शिकायत में तिलक राज पुत्र मनी राम निवासी मोहाली ने बताया कि वह गत दिवस अपने परिवार के साथ अपनी कार में पठानकोट गए थे। वहां से वापिस घर जाते समय उन्होंने अपनी कार को बलाचौर के नजदीक कुछ समान खरीदने के लिए खड़ा किया।
जब सामान खरीद कर वापस आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था तथा उसकी पत्नी का पर्स जिसमें नकदी तथा सोने के गहने थे गायब था। उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार का शीशा तोड़कर उसे चुरा लिया है। पुलिस ने शिकायत – के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
कार का शीशा तोड़कर नकदी तथा सोने के गहनों वाला पर्स लेकर चोर हुए फरार
Date: